khatu shyam ji shayari in hindi
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा...!!!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या करदे क्षमा,
सांवरे तू ही हमारी सरकार है...!!!
सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता,
तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,
अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता..!!!!
बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता,
श्री श्याम का एक जयकारा...!!!
मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत,
मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए..!!!
कोई हार कर खुश रहता है,
कोई हरा कर खुश रहता है,
एक खाटू वाला है जो हारे को,
जिता कर खुश होता है..!!!!
जब से देखा नजारा आपका,
दुनिया के नजारे भूल गये,
जब से पकड़ी चौखट आपकी,
हम सारी चौखट भूल गये...!!!
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये,
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये,
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा,
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये...!!!!
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें..!!!
चले आओ श्याम एक रात के लिये,
अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये,
माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे,
बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये..!!!!
पूरी नहीं होती उनकी मुरादें,
जो साथ आया अंहकार के,
लौटा नहीं वो दर से खाली जो आया है,
सब हार के...!!!!
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा..!!!
तेरे बारे में सोचूं श्याम,
ये चेहरा खिल जाये,
हाल क्या होगा मेरा जब,
तूं सच में मिल जाये..!!!!
सब साथ छोड़ दे बाबा तो,
हमें कोई गम नहीं,
बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना,
क्योंकि तेरे बिना हम नहीं..!!!
मुझे तेरी सेवा मिली,
मेरे लिये यही बहुत बड़ी सौगात है,
सांवरे मुझे कुछ देना ना देना,
मर्जी तेरी है,
पर जो इस दिल में है,
उसकी झोली खुशियों से भर देना,
तुझसे ये मेरी अर्जी है..!!!
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो,
तो शाम से ये दिल धड़कता है,
सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!!!
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं,
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर,
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं..!!!
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो,
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम,
मीरा जैसे हो गयी दीवानी,
लोग कहे मुझे पगली सरे आम..!!!
हे मेरे बाबा रूठना मत कभी हमसे,
मना नहीं पायेंगे,
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में,
कि शायद’ हम अदा नहीं कर पायेंगे..!!!
ख्वाबों की सजी थी महफिल,
पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे,
मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई...!!!
कोई हार कर खुश रहता है,
कोई हरा कर खुश रहता है,
एक खाटू वाला है जो हारे को,
जीता कर खुश होता है..!!!!!
झूठे विश्वास, विचार, दुख आदि का त्याग कर,
एक बार बाबा के दरबार आ जाओ,
तुम्हारे सब कार्य स्वयं पूर्ण हो जाएंगे..!!!
मुझे मंजूर है ये सौदा,
आप यूं ही याद आते रहो,
आंसुओं के सहारे ही सही,
मेरे नैनों में समाते रहो..!!!!
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा..!!!
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा,
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा,
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा,
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा..!!!!
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा,
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल,
वो हर पग पर है साथ तेरे,
तू नाम उसका जपता रह हर पल..!!!
मेरी मुस्कुराहट की वजह तू है बाबा,
तेरी कृपा का कोई मोल नहीं,
तू शहंशाह है सारे जगत का,
दूसरा दानवीर इसमें कोई और नहीं..!!!
जब मुझे यकीन है कि,
कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि,
कौन-कौन मेरे खिलाफ है..!!!!
मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं,
आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं..!!!
दिल का क्या है,
तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं,
जो तड़पती हैं तेरे दीदार को..!!!
भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में कोई दिया ना साथ,
सुलझ गई हर एक समस्या,
श्याम ने जब से पकड़ा हाथ..!!!
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में,
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में,
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम,
कितनी है उदासी मेरी पुकार में..!!!!
मेरी तकदीर के मालिक,
मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे,
मेरी तस्वीर तुम हो,
यह दौलत, यह शोहरत,
सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं,
असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो..!!!
श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ,
थाम लेना हाथ सहारा दे देना,
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में,
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना..!!!
पट खोल दे मोरछड़ी वाले जरा,
हम अपने दिल की सुनाने आये हैं,
जरा नजरें उठा कर देख सांवरे,
तुमसे मिलने तेरे दीवाने आये हैं..!!!
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें..!!!!
सुकून मिलता है मुझे बहुत,
तेरे पास होने से,
तो क्यों ना एक समझौता कर ले,
तुम आस बन कर आओ,
मेरी ममतामयी भक्ति की और,
मैं आस्था बन जाऊँ,
तेरे वजूद की शक्ति की..!!!!
ना अमीरों की बात हैं,
ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा,
तो नसीबो की बात हैं..!!!!
मेरी इस दीवानगी में,
कुछ कसूर तुम्हारा भी है श्याम,
तुम इतने प्यारे ना होते,
तो हम इतने दीवाने ना होते..!!!!
जहाँ तेरे चरण पड़े मेरे बाबा श्याम,
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला,
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से,
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला..!!!
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा...!!!
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में,
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम,
कितनी है उदासी मेरी पुकार में..!!!!
रूठी थी किस्मत मेरी भी,
अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब,
मेरी पहचान हो गयी..!!!
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती..!!!
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा..!!!
सबकी सुनते हो श्याम,
फिर हमें क्यों रूलाते हो,
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं,
ये बात क्यों भूल जाते हो..!!!
प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो,
खाटू वाले श्याम का नाम,
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से,
सामने उसके होगा बाबा श्याम..!!!
मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है,
जो बाबा श्याम तेरी नजरों में,
खोया मान मेरा मुझे लौटा दो,
यही अरज है मेरे अधरों में..!!!!
वो शब्द कहाँ से लाऊँ,
जो बयाँ करे तेरी हस्ती को,
तेरी ही मेहरबानी है मेरे श्याम,
जो संभाल रहा है मेरी कश्ती को...!!!
ना जोर चलेगा जमाने का,
ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो,
कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का..!!!
तारणहार तुम हो मेरे पालनहार तुम हो,
क्यों हाथ पसारूँ किसी और के आगे,
जब हारे के सहारे तुम हो,
मैं दास तुम्हारा और म्हारे तुम हो..!!!
रूठी थी किस्मत मेरी भी,
अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब,
मेरी पहचान हो गयी...!!!
बिन बोले जब मिलते है,
श्याम हम बोल के क्यों मांगे,
मेरी दुनियां जब है ही श्याम,
फिर इस दुनियां से क्यों हम मांगे..!!!
हर साल आऊँ तेरे दरबार,
हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन,
तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर,
निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन...!!!!
रोती हुईं आँखो को,
तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा,
मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर,
तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए..!!!
ख्वाबों की सजी थी महफिल,
पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे,
मेरी रूह तक गुलाम हो गई..!!!!
इसी खुशी ने मेरा दम निकाल रक्खा है,
मेरे श्याम ने मुझे हर मुश्किलों में,
संभाल रक्खा है..!!!!
कठिन राह भी सरल हो जायेगी,
मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के,
जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी..!!!!
किस्मत पर अब रोना कैसा,
वो किस्मत भी बदल देता है,
जीवनपथ पर आने वाले,
संकट को वह छल लेता है...!!!
कठिन राह भी सरल हो जायेगी,
मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के,
जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी..!!!!
किस्मत पर अब रोना कैसा,
वो किस्मत भी बदल देता है,
जीवनपथ पर आने वाले,
संकट को वह छल लेता है...!!!
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला,
फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला,
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ..!!!
श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा,
ये चाहत रंग दिखलाएगी,
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है,
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी..!!!!
तेरी शरण में आने के बाद परेशानियों ने,
भी रास्ता बदल लिया कहा
जिसके सर पर हो साँवरे का हाथ हो,
उसका कोई क्या बागाड़ेगा ...!!!!
वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का...!!!
मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत,
मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए..!!!
तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये,
हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाये..!!!!
श्याम में ही आस्था श्याम में ही विश्वास,
श्याम में ही शक्ति श्याम में ही सारा संसार..!!!!
कर दिया है बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो यह है कि,
तेरा शुक्र कैसे करूँं..!!!!
कहते है लोग अक्सर मुझे,
कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता कि,
अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं...!!!!